virender sehwag hindenburg, Adani Group मामले पर Virender Sehwag का पलटवार, कहा गोरों को हमारी तरक्की बर्दाश्त नहीं होती – virender sehwag hits hindenburg on adani group case says goron ko india ki tarakki bardaasht nahi hoti

नई दिल्ली: भारतीय मार्केट की रीढ़ माने जाने वाले अडानी ग्रुप में हिंडनबर्ग की 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट के बाद भूचाल सा मच गया। अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाधड़ नीचे गिरने लगे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर ग्रुप के हेड गौतम अडानी टॉप-20 से बाहर हो गए और उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जाने लगे। इस मामले में नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष आक्रामक सवालों के बाउंसर फेंक रहा है तो दूसरी ओर गौतम अडानी को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी।इस बीच भारतीय मार्केट और अडानी ग्रुप में मचे भूचाल को लेकर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने हिंडनबर्ग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने हिंडनबर्ग का बिना नाम लिए कहा कि गोरों को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती। यही नहीं, पूरे मामले को उन्होंने प्लांड कॉन्सपिरेसी बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है। इंडियन मार्केट का इस तरह से गिरना बड़ी चतुराई से प्लांड कॉन्सपिरेसी लगती है।उन्होंने आगे लिखा- कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत ही होकर उभरेगा। सहवाग का यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल होने लगा। इस पर तमाम फैंस की प्रतिक्रिया भी आ रही है। अधिकतर अपने हीरो से सहमत भी दिख रहे हैं। बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर यह हुआ कि अडानी ग्रुप के लगभग ज्यादातर कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लग गया है।गौतम अडानी ग्रुप का नेटवर्थ भी बहुत तेजी से गिरा है तो उनकी इंटरनेशनल मार्केट में छवि भी खराब हुई है। वह एक 20 हजार करोड़ का FPO ला रहे थे, लेकिन इस विवाद के बाद उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि FPO में लगे इन्वेस्टर्स के पैसे वह खुद वापस करेंगे। पिछले लगभग दो सप्ताह से यह पूरा मामला गर्माया हुआ है और अडानी ग्रुप के शेयर 44% से ज्यादा गिर चुके हैं।Umran Malik Vs Shoaib Akhtar: उमरान मलिक से क्या जलते हैं शोएब अख्तर? रिकॉर्ड टूटने का है खौफ!