नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। हाल में ओडिशा क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए गए जाफर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सपोर्टर बार्मी आर्मी (Barmy Army) को करारा जवाब दिया है। बार्मी आर्मी ने हाल में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो अपलोड की। फोटो में जाफर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं। कोहली को फोटो में तीरंदाज के तौर पर प्रस्तुत किया गया है जिसमें वह निशाना लगाते हुए नजर आ रहे हैं।IND v SL 1st T20 Live Streaming: वरुण चक्रवर्ती डेब्यू को तैयार, जानें टी20 में कब और कहां भिड़ेंगी भारत और श्रीलंका की टीमेंबार्मी आर्मी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘विराट आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, क्योंकि इस समय वह तोक्यो (Tokyo Olympics 2020) में निशाना लगाने की तैयारी कर रहे हैं। जाफर को ये बात नागवार गुजरी। घरेलू क्रिकेट के शहंशाह जाफर ने इसके जवाब में गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से जुड़ा एक मीम शेयर करते हुए लिखा,’ बार्मी आर्मी या बार में आर्मी।’ जाफर का यह जवाब फैंस को भी रास आया और उन्होंने भी मजे लेने शुरू कर दिए।कोहली इंग्लैंड दौरे पर हैंभारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय इंग्लैंड में हैं जहां टीम इंडिया को 4 अगस्त से मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत की दूसरी टीम इस समय श्रीलंका में है जिसकी अगुआई शिखर धवन कर रहे हैं।Ravi Shastri Selfie With Bharat Arun: रवि शास्त्री के ‘राइट हेंड’ भरत अरुण की वापसी, कोच ने यूं किया अपने दोस्त का वेलकमजाफर ने फर्स्ट क्लास करियर में 19410 रन बनाए हैंवसीम जाफर को यूं ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सरताज नहीं कहा जाता। उन्होंने 260 मैचों की 421 फर्स्ट क्लास पारियों में कुल 19410 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 314 रन है।31 टेस्ट मैच खेले, जड़ा एक दोहरा शतकवसीम जाफर ने अपने करियर में 31 टेस्ट मैच खेले और कुल 1944 रन बनाए। उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2 वनडे भी खेले लेकिन 10 ही रन बनाए। साल 2008 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला।