त्रिनिदाद: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच अपने चरम पर हैं। हर मैच में एक से बढ़कर एक एक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में, जब एक रन चुराने की कोशिश में निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड एक ही छोड़ पर पहुंच गए। हालांकि ड्रामा तो अभी शुरू ही हुआ था।दरअसल पारी का 10वां ओवर करने रहकीम कॉर्नवॉल की चौथी गेंद पर पोलार्ड ने लेग साइड में फ्लिक किया। हालांकि वहां पर पहले से फील्डर मौजूदा था। ऐसे में पोलार्ड ने रन के लिए कॉल कर के तुरंत मना कर दिया। इस बीच पूरन विकेट के बीच तेज दौड़ते हुए पोलार्ड की छोड़ पर पहुंच गए। अब दोनों ही बल्लेबाज एक ही क्रीज पर थे।फील्डर ने कॉर्नवाल की तरफ गेंद फेंकी और उन्होंने गिल्लियों को बिखेर दिया। फिर क्या था पोलार्ड और पूरन के बीच बहस होने लगी। इसके बाद पूरन पवेलियन की ओर वापस लौट चले, लेकिन वीडियो रिप्ले में जब देखा गया तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल कॉर्नवॉल ने जब विकेट पर गेंद मारा तो पोलार्ड से पहले पूरन क्रीज में पहुंचे थे। ऐसे में पूरन को वापस बैटिंग के लिए बुलाया गया और पोलार्ड आउट होकर पवेलियन वापस लौटे।पूरन ने जड़ दिया शतकभारी ड्रामे के बीच पूरन ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और उन्होंने मैच में टीकेआर के लिए बेहतरीन शतक जड़ दिया। पूरन 53 गेंद में 102 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके लगाए। इसके अलावा टीकेआर के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 38 और आंद्रे रसेल ने 39 रन बनाए।इस तरह टीकेआर ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट गंवाकर 208 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि कायल मेयर्स ने एक छोड़ पर पारी को संभाले रखा था लेकिन वह भी 74 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। इस तरह टीकेआर ने 42 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।Ishan Kishan: क्रिकेट के लिए छोड़ा था घर, आज टीम इंडिया का है दुलारा, कहीं से भी मैच जिताने का रखता है दमक्या आशीष नेहरा लेंगे राहुल द्रविड़ की जगह, विश्व कप के बाद कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोचSachithra Senanayake: फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुआ 500 विकेट लेने वाला गेंदबाज, कभी था श्रीलंका का मैच विनर प्लेयर