नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने एक टी10 मुकाबले के आखिरी ओवर में अपनी बवाल बॉलिंग से गदर मचा दिया। हरारे हरिकेंस की आरे से केप टाउन सैम्प आर्मी के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड किए। 40 वर्ष के गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदों से न केवल विपक्षी टीम, बल्कि फैंस को भी हैरान कर दिया। रोचक बाह यह है कि उन्होंने मैच में सिर्फ एक ही ओवर किया था। इसके बाद सुपर ओवर में उनकी टीम ने जीत भी दर्ज की।115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केप टाउन टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। श्रीसंत के हाथ में गेंद थी। उन्होंने करीम जानत को क्लीन बोल्ड कर दिया। अब पांच गेंदों में 8 रनों की जरूरत थी। श्रीसंत ने नए खिलाड़ी सीन विलियम्स की दूसरी गेंद पर एक रन दिया, जबकि स्ट्राइक पर आने वाले मैथ्यू ने चौका जड़ा। अब अंतिम 3 गेंदों पर 3 रन की जरूरत थी।3 रन का बचाव करना श्रीसंत के लिए कड़ी परीक्षा थी। वह इस परीक्षा में पास भी हुए। अंतिम गेंद पर विलियम्स को रन आउट करते हुए केप टाउन को 115 रन पर रोक दिया। इसके बाद सुपर ओवर में उनकी टीम हरिकेन ने जीत दर्ज की। सुपर ओवर में सैंप आर्मी ने पहले बल्लेबाजी की और रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट खोकर 7 रन ही बना सकी। जवाब में डोनवॉन फरेरा और मोहम्मद नबी ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य का पीछा किया और हरिकेंस को जीत दिलाई।इससे पहले हरारे हरिकेंस की शुरुआत खराब रही थी। रॉबिन उथप्पा (0) और रेगिस चकाबवा (0) पहले ही ओवर में आउट हो गए और एविन लुईस (3) तीसरे ओवर में शेल्डन कॉट्रेल के शिकार बने। डोनोवन फरेरा ने अकेले मोर्चा संभाला और नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर टीम को 115 रनों तक पहुंचाया था। उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के उड़ाए थे।Prabhsimran Singh: एमर्जिंग एशिया कप के एक भी मैच में नहीं मिला मौका, अब देवधर ट्रॉफी में ठोक दिया तूफानी शतकWI vs IND: विराट कोहली 20 गेंदों तक खाता खोलने के लिए तड़पते रहे, कैरेबियाई कप्तान ने रचा ऐसा बेजोड़ चक्रव्यूहSL vs PAK, 2nd Test: नसीम और अबरार ने गेंदबाजी में ढाया कहर, बल्लेबाजी में अब्दुला शफीक ले रहे हैं श्रीलंका की खबर