लंदन: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) तो आपको याद ही होंगे। गिब्स की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डर में होती है। 1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से हो रही थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने गिब्स के हाथ में शॉट खेल दिया। उन्होंने गेंद लपक की लेकिन ज्यादा उत्साहित होने की वजह से ऊपर उछालने के दौरान पर गिब्स के हाथ से गिर गई। अंपायर ने माना कि गेंद पर फील्डर का पूरा कंट्रोल नहीं था और स्टीव वॉ को नॉट आउट दिया गया। अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (The Ashes) में भी ऐसी ही गलती हो गई है।स्टोक्स ने की गिब्स वाली गलतीइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ पिच पर टिके हैं। 66वें ओवर में मोईन अली की एक गेंद स्मिथ के ग्लब्स पर लगाने के बाद लेग स्लिप की तरफ गई। वहां खड़े इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंद को हवा में उड़ते हुए एक हाथ से लपक लिया। लेकिन उसे हवा में उड़ाने की कोशिश में स्टोक्स का हाथ उनके पैरों पर टकराया। इससे गेंद हाथ से छिटक गया।इंग्लैंड ने रिव्यू भी गंवायाइंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हाथ से गेंद निकलने के बाद अपील नहीं की। उन्हें पता था कि गलती हो गई है। लेकिन साथी खिलाड़ियों के दबाव में आकर उन्हें डीआरएस लेने का फैसला किया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद पाया कि गेंद पर स्टोक्स का पूरा कंट्रोल नही था। इसकी वजह से स्टीव स्मिथ को नॉटआउट करार दिया गया।सीरीज बचाने के लिए इंग्लैंड को चाहिए जीत5 मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ये मैच अपने नाम करता है, तभी सीरीज ड्रॉ हो पाएगी। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य है। टीम ने 3 विकेट पर 238 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 31 और स्टीव स्मिथ 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।The Ashes: इंग्लैंड की तूफानी बैटिंग के सामने बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, स्टोक्स की टीम के पास 377 रनों की बढ़त The Ashes: बाउंड्री पर बेन स्टोक्स का करिश्मा, हवा में उड़कर पकड़ लिया ‘कैच ऑफ द ईयर’, वीडियो देख करेंगे हैरत Ashes 2023: वाह नितिन मेनन वाह, बाज से भी तेज है भारतीय अंपायर की आंख, स्टीव स्मिथ को गलत आउट होने से बचाया