लीड्स: इंग्लैंड में द हंड्रेड (The Hundred) लीग की शुरुआत हो चुकी है। एक ही समय पर महिला और पुरुष दोनों ही लीग के मुकाबले चल रहे हैं। द हंड्रेड अपनी तरह का एक टूर्नामेंट है। इसमें ओवर नहीं बल्कि गेंदों के हिसाब से मुकाबला होता है। 100-100 गेंदों का मुकाबला खेला जाता है। गुरुवार को महिला द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और और बर्मिंघम फिनिक्स की टक्कर हुई। सुपरचार्जर्स के लिए खेलने वालीं ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) ने अद्भुत कैच लिया।तूफानी शॉट को आसानी से लपकाबर्मिंघम फिनिक्स के लिए खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की ही एरिन बर्न्स ने वेयरहैम की गेंद पर ताकतवर शॉट खेला। गेंद सीधे सामने की तरफ गई थी। शॉट इतना तेज था कि जॉर्जिया वेयरहैम को पास दोनों हाथ ले जाने का समय भी नहीं था। उन्होंने एक हाथ बढ़ाया और गेंद को लपक लिया। शॉट इतना तेज था कि अंपायर ने तेजी से उसकी लाइन से हटे लेकिन गेंदबाज ने पहले ही गेंद को लपक लिया। कैच लेने के बाद वेयरहैम के रिएक्शन से ऐसा लग रहा था कि उन्हें भी भरोसा नहीं हो रहा कि कैसे यह कैच ले लिया। उन्होंने आश्चर्य में अपने मुंह पर हाथ रख लिया।सुपरचार्जर्स ने जीता मुकाबलानॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। बर्मिंघम ने 100 गेंदों पर सिर्फ 110 न बनाए। एलिक डेविडसन रिचर्ड्स ने 20 गेंदों पर 20 रन देकर 3 विकेट लिए। वेयरहैम ने 20 गेंदों पर 24 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में सुपरचार्जर्स ने मुकाबले को 22 गेंद रहते जीत लिया। फोएबे लिचफील्ड ने 42 रनों की पारी खेली। भारतीय महिला टीम की प्रमुख बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 4 चौकों की मदद से 16 रनों की पारी खेली।8 टीमों की इस महिला हंड्रेड की शुरुआत एक अगस्त को हुई है। 27 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान कुल 34 मुकाबले खेल जाएंगे। महिला द हंड्रेड को अभी तक दोनों सीजन में ओवल इनविंसिबल्स ने ही जीता है।Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्स की हुई द हंड्रेड में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया की इस धाकड़ खिलाड़ी को किया रिप्लेस The Hundred में गेंद नहीं आग का गोला फेंक रहे हैं शाहीन अफरीदी, दहशत में आए बल्लेबाज Deodhar Trophy: खूब मायूस थे रियान पराग, रोहन ने ठोकी सेंचुरी और साउथ जोन ने नौवीं बार जीती देवधर ट्रॉफी