लॉडरहिल (फ्लोरिडा): भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला अमेरिका में खेला जा रहा है। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर यह मुकाबला हो रहा है। 5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे हैं। इस मैच में रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहता है।कुलदीप यादव का चला जादूकुलदीप यादव इस सीरीज में भारत के लिए लगातार कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं। सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। एक ही ओवर में कुलदीप ने निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग को आउट किया था। अब चौथे मुकाबले में भी कुलदीप ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक लिए हैं। अपने स्पेल के पहले ही ओवर में कुलदीप ने विस्फोटक निकोलस पूरन को आउट किया। वह बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद लॉन्ग ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों में चली गई।इसी ओवर की 5वीं गेंद पर कुलदीप ने वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल को भी आउट कर दिया। पॉवेल कुलदीप की गुगली को नहीं समझ पाए। उन्होंने पहले ही बैट का मुंह बंद कर दिया। गेंद बाहरी किनार लेकर स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में चली गई।पूरन को खूब करते हैं परेशानकुलदीप यादव वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को खूब परेशान करते हैं। पूरन और कुलदीप का सामना टी20 क्रिकेट में अभी तक 7 बार हुआ है। इस दौरान कुलदीप के खिलाफ वह सिर्फ 95 की स्ट्राइक रेट से 41 रन ही बना पाए हैं। पूरन 7 पारियों में 4 बार कुलदीप का शिकार बन चुके हैं। पूरन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन उनके पास कुलदीप यादव का कोई जवाब नहीं दिखता है।WI vs IND:वो मुझे मारना चाहता है, तो उसे… निकोलस पूरन को हार्दिक की खुली चुुनौती, दुश्मनी के लिए हैं तैयार WI vs IND: मैदान पर भारी ड्रामा, ग्राउंड पर पहुंचने के बाद वापस लौटे खिलाड़ी, देरी से शुरू हुआ मैच