कोलंबो: श्रीलंका में टी20 लीग की शुरुआत हो गई है। रविवार को लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) का पहला मुकाबला खेला गया था। सोमवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैदान पर अजीबोगरीब माहौल बन गया। गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच टूर्नामेंट के दूसरे मैच के दौरान एक सांप ने मैदान पर आ गया। यह घटना खेल की दूसरी पारी के दौरान घटी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।फोर्थ अंपायर ने सांप को भगायासांप के मैदान पर आने की वजह से खेल का रोकना पड़ गया। सब दूर से ही सांप को देख रहे थे। कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। ऐसे में फोर्थ अंपायर सामने आए। उन्होंने सांप को मैदान से बाहर भगाया। सांप के मैदान से बाहर जाने के बाद मैच फिर से शुरू हो पाया। यह घटना मैच की दूसरी पारी के चौथे ओवर के बाद हुई।गाले को सुपर ओवर में मिली जीतगाले और दांबुला के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। पहले बैटिंग करते हुए गाले ने 5 विकेट पर 180 रन बनाए। भानुका राजपक्षे ने 48 जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 42 रनों की पारी खेली। 21 गेंदों की अपनी पारी में शनाका ने 4 छक्के मारे। जवाब में दांबुला ऑररा ने भी 180 रन बना दिए। गेंदबाजी में शनाका ने तीन बल्लेबाजों को भी आउट किया। इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा। कुशन रजिथा के खिलाफ दांबुला ने 9 रन ही बनााए। भनुका राजपक्षे ने दो गेंदों पर ही 10 रन बनाकर गाले को टूर्नामेंट में पहली जीत दिला दी।LPL 2023: बाबर आजम ने भारतीय कंपनी का स्टिकर लगाने से किया इंकार, वजह जानकर आप तारीफ करने लगेंगे Video: पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह की बदतमीजी तो देखिए, अफगानिस्तान के बल्लेबाज के साथ हद पार कर दी!