watch video stuart broad wicket on last ball of career eng vs aus the ashes

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है। ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के खिलाफ एशेज सीरीज (The Ashes) का आखिरी टेस्ट ब्रॉड के करियर का भी आखिरी मैच था। टेस्ट के तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्रॉड ने संन्यास की घोषणा की थी। 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 37 साल के ब्रॉड का यह 167वां मैच था। इंग्लैंड ने इस मैच को 49 रनों से जीतकर 5 मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया।ब्रॉड ने लिया आखिरी विकेटऑस्ट्रेलिया की पारी का आखिरी विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट किया। गेंद कैरी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टों के साथ में चली गई। ऑस्ट्रेलिया की पारी का 9वां विकेट भी ब्रॉड ने ही लिया था। अपने आखिरी मैच की आखिरी पारी में उन्होंने 20.4 ओवर की गेंदबाजी की। इसमें 62 रन देकर ब्रॉड ने दो विकेट लिए। मैच की पहली पारी में भी उन्हें दो विकेट मिले थे।बैटिंग में आखिरी गेंद पर छक्काबल्लेबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर छक्का मारा। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ब्रॉड नाबाद थे। चौथे दिन उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का मारा। यह ओवर की आखिरी गेंद थे। अगले ओवर में जेम्स एंडरसन आउट हो गए। ब्रॉड 8 रन बनाकर नाबाद रहे। वह टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर बैटिंग में छक्का मारने और बॉलिंग में विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं।ऐसा रहा ब्रॉड का करियर167 टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 604 विकेट लेकर अपना करियर खत्म किया। बल्लेबाजी में उन्होंने 3662 रन बनाए। 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। फर्स्ट क्लास करियर में ब्रॉड ने 265 मैचों में 952 बल्लेबाजों को आउट किया। 2005 में 19 साल की उम्र में ब्रॉड ने लीसेस्टरशायर के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वनडे में उनके नाम 121 मैच में 178 जबकि टी20 में 65 विकेट हैं। 847 विकेट के साथ ब्रॉड इंटरनेशनल क्रिकेट के 7वें सबसे सफल गेंदबाज हैं।Stuart Broad: करियर के आखिरी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने धुल दिए सारे दाग, अब नहीं मिलेगा युवराज के 6 छक्कों का ताना! Stuart Broad Retirement: स्टुअर्ट ब्रॉड ने सभी को चौंकाया, एशेज सीरीज के बीच में किया संन्यास का ऐलान Stuart Broad Retirement: कभी न हार मानने वाले को ब्रॉड कहते हैं… कभी युवराज से खाए थे 6 छक्के, महान बॉलर बनकर हुए रिटायर