WI vs IND: अनुभवहीन पेसर्स, कमजोर बैटिंग.. वो तीन कमजोरी जो भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पड़ेगी भारी! – why west indies can break team india eight test series winning streak in 2023

भारत के पास अनुभवहीन गेंदबाजी​एक वक्त था जब भारत के पास वर्ल्ड क्लास पेसर्स हुआ करते थे। बुमराह, शमी, उमेश और इशांत की चौकड़ी दुनियाभर में धूम मचाती थी, लेकिन आज हालात जुदा है। टीम के सबसे सफल बोलर मोहम्मद सिराज हैं, जिनके पास खुद सिर्फ 19 टेस्ट का अनुभव है। जसप्रीत बुमराह इंजरी से फिट ही नहीं हो पा रहे। मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। उमेश यादव लगातार गायब हैं, उनकी उम्र भी 35 से ज्यादा हो चुकी और ईशांत शर्मा अब सिलेक्टर्स के स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं दिख रहे। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों को कैरेबियाई सरजमीं पर खुद को साबित करना होगा।​घर पर बेहद मजबूत वेस्टइंडीजहाल ही में खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हालांकि, अब जब टेस्ट सीरीज में भारत से उसकी टक्कर होगी तो एक नई टीम सामने होगी। हाल के दिनों में, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को लगातार घरेलू श्रृंखलाओं में हराया है, श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ श्रृंखलाएँ ड्रॉ की हैं। उनके गेंदबाज मेहमानों से बेहतर हैं। केमार रोच वेस्टइंडीज के टॉप-5 विकेटटेकर्स में से एक हैं। जबकि शैनन गेब्रियल टॉप-10 में एंट्री को आमादा है। जेसन होल्डर का बोलिंग एवरेज 30 से कम है और अल्जारी जोसेफ अपने चरम के करीब हैं। यदि पिच सीमर्स के लिए मददरगार हुई तो भारत की खैर नहीं।बैटिंग ऑर्डर सैटल नहीं​​चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करने के बाद शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन हाल के दिनों में सभी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी कोई इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए। टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट में प्रतिभा तो है, लेकिन फॉर्म नहीं है। वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण इन बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकता है।