तरौबा: टेस्ट और वनडे सीरीज में झंडा मारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम आज से शुरू रही टी-20 श्रृंखला पर भी कब्जा जमाने उतरेगी। यह भारत का 200वां टी-20 इंटरनेशनल मैच भी होगा। भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होने वाले मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ही टीम की कप्तानी करेंगे। आईपीएल सनसनी यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर तिलक और यशस्वी को पहली बार भारतीय टी-20 टीम में मौका मिला है और वो इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।किन-किन प्लेयर्स को मिलेगा मौका?अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा। रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे। भारतीय टॉप ऑर्डर में ईशान किशन, शुभमन गिल और यशस्वी जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मिडल ऑर्डर में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है सिक्के की उछाल पक्ष में रहने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है।टी-20 में चौंका सकता है वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज को टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बावजूद हल्के में नहीं लिया जा सकता। खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीम उलटफेर करने की ताकत रखती है। हालांकि, तीसरे वनडे में हार के बाद मेजबान टीम के हौसले पस्त होंगे। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 17 मुकाबले जीते तो सात मैच वेस्टइंडीज के खाते में गए। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।भारत का संभावित XI: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खानवेस्टइंडीज का संभावित XI: काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान),जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसफIND vs WI: टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 की बारी, हार्दिक की कप्तानी वेस्टइंडीज पर हल्ला बोल की तैयारी