तरोबा (त्रिनिदाद): भारतीय टीम वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। यह वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल माना जा रहा है। इसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी फिफ्टी बना दी है।ईशान की लगातार तीसरी फिफ्टीईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक ठोके हैं। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर उन्होंने सीरीज के पहले और दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया था। अब ब्रायन लारा स्टेडियम पर उन्होंने सीरीज के तीसरे मैच में भी फिफ्टी ठोक दी है। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे ईशान ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।भारत के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज के हर मैच में 50+ का स्कोर:कृष्णमाचारी श्रीकांत vs श्रीलंका, 1982दिलीप वेंगसरकर vs श्रीलंका, 1985मोहम्मद अज़हरुद्दीन vs श्रीलंका, 1993एमएस धोनी vs ऑस्ट्रेलिया 2019श्रेयस अय्यर vs न्यूजीलैंड 2020ईशान किशन vs वेस्टइंडीज 2023World Cup 2023 की रेस में पिछड़े ये तीन सूरमा, भारतीय स्क्वॉड से पत्ता कटना तय!शतक से चूके ईशानईशान किशन के बाद तीसरे वनडे में शतक लगाने का भी मौका था। लेकिन वह चूक गए। 64 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलने के बाद वह स्टंप हो गए। उन्होंने बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और विकेटकीपर से स्टंप कर दिया। अपनी पारी में ईशान ने 8 चौके और 3 छक्के मारे। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ उन्होंने 143 रन जोड़े।सैमसन के लिए बंद हुए वर्ल्ड कप के दरवाजे?ईशान किशन की इस बल्लेबाजी से संजू सैमसन के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल भारत के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं। ऐसे में संजू और ईशान में बैकअप विकेटकीपर बनने की टक्कर हैं। ईशान किशन बैकअप विकेटकीपर के साथ ही ओपनिंग में भी बैकअप हो सकते हैं। उनकी इस सीरीज में बल्लेबाजी ने शायद संजू से लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं।WI vs IND: वेस्टइंडीज के पास बड़ा मौका, 2006 में भारत को वनडे सीरीज में दी थी मात, 17 साल पहले हुआ था करिश्मा