WI vs IND: मैं मैदान पर एन्जॉय करता हूं, वेस्टइंडीज के बॉलर्स की धज्जियां उड़ाने के बाद बोले यशस्वी जायसवाल – i just love to go out and enjoy myself says yashasvi jaiswal

लॉडेरहिल, फ्लोरिडा: वेस्टइंडीज को पांच मैच की श्रृंखला के चौथे मैच में नौ विकेट से हराने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने शनिवार को यहां कहा कि टीम के बल्लेबाजों को इसी तरह से जिम्मेदारी उठाकर गेंदबाजों का समर्थन करना होगा। भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 178 रन पर रोकने के बाद तीन ओवर शेष रहते एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली। इसका निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।यशस्वी जायसवाल (नाबाद 84) और शुभमन गिल (77 रन) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में पंड्या ने सलामी बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। जैसा कि हमने देखा है, उनके कौशल में कोई संदेह नहीं है। उन्हें बस क्रीज पर बीच कुछ समय बिताने की जरूरत थी।’भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए हमें बल्लेबाजी समूह के रूप में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और गेंदबाजों का समर्थन करना होगा। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गेंदबाज मैच जिताते हैं। यशस्वी और शुभमन आज शानदार थे। उनकी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का प्रयास कर रहा हूं। हार्दिक भाई और टीम के सहयोगी सदस्य जिस तरह से मुझ पर भरोसा कर रहे है उससे मैं खुश हूं।’मैन ऑफ द मैच जायसवाल ने उन पर भरोसा करने के लिए कप्तान और टीम के सहयोगी सदस्यों का आभार जताया। गिल के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘शुभमन के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा। हम गेंदबाजों के खिलाफ योजना बना कर खेल रहे थे। हम बात कर रहे थे कि किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना है। यह हमारी साझेदारी के लिए जरूरी था।’WI vs IND: अक्षर-चहल बने कमजोर कड़ी, क्या आज सीरीज जीतने के लिए प्लेइंग XI में होगा बदलाव?