WI vs IND: यशस्वी ने अपने दूसरे ही मैच में किया कमाल, गिल का भी बोला बल्ला, चौथे टी20 में हुई रिकॉर्ड की बरसात

भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की।भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 178 रन पर रोकने के बाद 17 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 और शुभमन गिल ने 77 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज को 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने। चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।