WI vs IND: वो उन मौकों के लायक… संजू सैमसन के खराब प्रदर्शन पर फूटा पूर्व भारतीय का गुस्सा, जमकर लताड़ा – parthiv patel criticised sanju samson for bad performance ind vs wi t20 series 2023

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने संजू सैमसन के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, जब भी उन्हें मौके मिले वो फ्लॉप रहे। संजू सैमसन एक ऐसा नाम है भारतीय टीम के उस खिलाड़ी का है, जिसके बारे में हमेशा टीम में जगह नहीं मिलने के कारण काफी बातें होती हैं। लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला वो उस मौके को भुनाने में सफल नहीं हुए’।भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन को टीम में जगह मिली। उनके पास एक बड़ा मौका था अपनी छाप छोड़ने का, लेकिन वो इसमें अब तक नाकाम रहे हैं। हालांकि वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक जरूर बनाया था। मगर टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, उन्होंने अब तक दो मैचों में महज 19 रन ही बनाए।सैमसन की पार्थिव पटेल ने की आलोचनाभारत को रविवार को दूसरे टी20 मैच में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें सैमसन केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैमसन के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर पार्थिव पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्थिव ने कहा, ‘जब भी सैमसन टीम का हिस्सा नहीं होते हैं, तब हम उनके बारे में बात करते हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वह उन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं जो उन्हें मिल रहे हैं।’WI vs IND: बल्लेबाजों ने फिर डुबाई टीम इंडिया की लुटिया, वेस्टइंडीज दूसरे टी20 में भी जीताअपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर तिलक वर्मा टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। उनके परफॉर्मेंस को देख पार्थिव ने तिलक की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से तिलक ने स्ट्राइक रोटेट की, जिस तरह से उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया, कवर के ऊपर से छक्के लगाए, इसके जरिए उन्होंने दिखाया कि उनके पास कितनी रेंज है।’ भारत और वेस्टइंडीज मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में आमने-सामने होंगे और यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो का होगा। अगर भारत यह मैच हारा तो वह वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही यह सीरीज भी गंवा देगा।IND vs WI: संजू सैमसन से ऐसी उम्मीद नहीं थी, क्या खुद ही अपने इंटरनेशनल करियर को कर रहे हैं बर्बाद?क्या ईशान किशन और संजू सैमसन के साथ धोखा होगा? ना चाहते हुए भी सेलेक्टर करेंगे टीम से बाहरWI vs IND: हार्दिक किसे करेंगे बाहर, यशस्वी का होगा डेब्यू? जानें दूसरे टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन