WI vs IND: हार्दिक पंड्या इस दाग को कभी नहीं मिटा पाएंगे, तीसरे टी20 में जीत के बावजूद बुरी तरह भड़के फैंस

प्रोविडेंस: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की उम्मीदें सीरीज में बरकरार है। इससे पहले भारत को लगातार दो टी20 में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम की जीत कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए कुछ ठीक साबित नहीं हो रहा है। टीम ने बेशक मैच में जीत हासिल की, लेकिन हार्दिक पंड्या को खूब ट्रोल किया जा रहा है और फैंस के मन में गुस्सा भी है। सोशल मीडिया पर उन्हें सेल्फिश और ना जाने क्या-क्या कहा जा रहा है।दरअसल मैच में भारत को 160 रनों का लक्ष्य मिला था। सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी बैटिंग से इस लक्ष्य को बिल्कुल ही मामूली बना दिया और उनको साथ मिला तिलक वर्मा का। हालांकि सूर्या आउट हो गए और तिलक के साथ खुद कप्तान हार्दिक बैटिंग के लिए आए। तिलक वर्मा 49 रन के स्कोर पर थे उनके पास टी20 में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने का मौका था लेकिन स्ट्राइक पर खड़े हार्दिक ने ऐसा नहीं होने दिया। हार्दिक ने छक्का मारकर मैच को खत्म कर दिया और तिलक का अर्धशतक पूरा नहीं हो सका, जबकि भारत के पास 13 गेंद शेष बची हुई थी। ऐसे में फैंस ने हार्दिक को अपने निशाने पर ले लिया है और उन्हे खूब बुरा-भला कह रहे हैं।ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक पंड्या जैसा सेल्फिश प्लेयर आज तक नहीं देखा।’एक यूजर ने लिखा, ‘हम जानते हैं कि माइलस्टोन जरूरी नहीं था लेकिन हार्दिक भाई क्या होता अगर तिलक को स्ट्राइक दे देते तो। वो अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा कर लेता।’एक अन्य यूजर ने हार्दिक पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘हार्दिक जैसा सेल्फिश नहीं देखा, तिलक अपने तीसरे मैच में 49 पर बैटिंग कर रहा था और हार्दिक ने सिक्स जड़कर मैच को फिनिश कर दिया। क्या ऐसा ही कप्तान होना चाहिए।’एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह खेल भावना के बिल्कुल विपरीत था। आप एक अच्छे कप्तान नहीं है, युवा खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करना चाहिए। आपको चाहिए था कि तिलक वर्मा अपना 50 पूरा करते। मैं तिलक के लिए निराश हूं। ‘इस तरह सोशल मीडिया पर अन्य कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने हार्दिक पर अपना गुस्सा निकालते हुए उन्हें बुरा-भला सुनाया है।Fawad Alam: 16 साल में मिला सिर्फ 81 मैच, खफा खिलाड़ी ने एशिया कप से ठीक पहले छोड़ा पाकिस्तान का साथ!Rahul Dravid Net worth: लग्जरी कारों के शौकीन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के &amp#39;दीवार&amp#39; रहे राहुल द्रविड़, नेटवर्थ जानकर हिल जाएंगेWI vs IND highlights: सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़ गया वेस्टइंडीज, तीसरा टी-20 जीतकर भारत की सीरीज में वापसी