सेंट जोंस, एटिंगा: टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम की कमान शाई होप संभालेंगे। रोवमैन पॉवेल के पास उपकप्तानी का जिम्मा है। 15 सदस्यीय टीम का चयन केंसिंग्टन ओवल में चार दिवसीय शिविर के बाद किया गया, जिसमें वनडे सीरीज के साथ-साथ इसके बाद होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी खिलाड़ियों को तैयार किया गया। चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को वापस बुला लिया है। सर्जरी के बाद रिहैब कर रहे तेज गेंदबाज जेडन सील्स और लेग स्पिनर यानिक कारिया को शामिल किया गया है, जबकि चोट से उबरने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को भी जगह मिली है।वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमसशाम सात बजे से मैचकेंसिंग्टन ओवल गुरुवार 27 जुलाई और शनिवार 29 जुलाई को तीन मैचों की सीजी यूनाइटेड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों की मेजबानी करेगा। इसके बाद टीमें मंगलवार 1 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में तीसरे और अंतिम सीजी यूनाइटेड वनडे के लिए त्रिनिदाद जाएंगी। तीनों मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे) से शुरू होंगे।ऐसा है वनडे सीरीज का शेड्यूल27 जुलाई, पहला वनडे, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस29 जुलाई, दूसरा वनडे, किंग्स्टन ओवल, बारबाडोस1 अगस्त, तीसरा वनडे, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदादटी-20 सीरीज का शेड्यूलवनडे सीरीज के बाद भारत के वेस्टइंडीज दौरे का अंत टी-20 श्रृंखला से होगा। पांच मैच की सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त से खेला जाएगा। आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को होगा।3 अगस्त- पहला टी-20, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद6 अगस्त- दूसरा टी-20, नेशनल स्टेडियम, गुयाना8 अगस्त, तीसरा टी-20, नेशनल स्टेडियम, गुयाना12 अगस्त: चौथा टी-20, ब्रोवर्ड काउटी स्टेडियम, फ्लोरिडा13 अगस्त: पांचवां टी-20, ब्रोवर्ड काउटी स्टेडियम, फ्लोरिडाHarmanpreet Kaur: ICC का वो नियम, जिसमें फंसीं हरमनप्रीत, मैदान पर बदतमीजी की क्या और कितनी है सजा?