भारत को खराब मौसम से प्रभावित पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज से आठ विकेट से हारकर सीरीज 2-3 से गंवानी पड़ी। वेस्टइंडीज ने इस तरह 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीती। अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे। यह उनका टी20 में वेस्टइंडीज के लिए सवश्रेष्ठ स्कोर भी है। कप्तान हार्दिक पंड्या की टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर की लेकिन खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले में लड़खड़ा गये। चलिए हम आपको भारत के ऐसे प्रदर्शन की वजह बताते हैं।