नई दिल्ली: रोहित शर्मा आज भले ही टीम इंडिया के कप्तान हो, लेकिन कुछ साल पहले उन्हें वर्ल्ड कप के लायक तक नहीं समझा गया था। जब हिटमैन 23 साल के थे, तब उन्हें 2011 विश्व कप चैंपियन टीम में जगह नहीं मिली थी। रोहित के लिए वह समय दिल तोड़ने वाला था। तब 2011 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चयनकर्ताओं ने सोचा था कि एक्स्ट्रा बल्लेबाज से अधिक उपयोगी पीयूष चावला के रूप में कलाई का अतिरिक्त स्पिनर होगा। अब समय बद चुका है अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर रोहित शर्मा 2019 में खेले गए पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सर्वोच्च रन स्कोरर थे तो इस बार भारत उन्हीं की कप्तानी में तीसरी बार चैंपियन बनने उतर रहा है। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए रोहित शर्मा युवराज सिंह का नाम लेना नहीं भूले, जिन्होंने इस दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज को हिम्मत दी थी।युवी सिंह ने कमरे में बुलायाविश्व कप 2011 की टीम में जगह नहीं मिलने के बाद किसने उन्हें सांत्वना दी थी यह पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘मैं दुखी था और अपने कमरे में बैठा था। मुझे याद है कि युवी पा (युवराज सिंह) ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और मुझे डिनर पर ले गए। उन्होंने मुझे बताया कि टीम में जगह नहीं मिलने पर कैसा महसूस होता है। उन्होंने मुझे कहा, ‘सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि तुम्हारे सामने इतने साल पड़े हैं।। जब हम इस विश्व कप में खेलेंगे तो तुम इस मौके का इस्तेमाल अपने खेल और कौशल पर कड़ी मेहनत करने और टीम में वापसी करने के लिए कर सकते हो। ऐसा कोई कारण नहीं है कि तुम भारत के लिए नहीं खेलो या तुम्हें विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिले।’क्या वर्ल्ड कप में भी एशिया कप वाली टीम ही खेलेगी?हिटमैन के लिए 2019 वर्ल्ड कप यादगाररोहित शर्मा पिछले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 648 रन बनाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाए थे। हिटमैन ने विश्व कप में भारत के लिए रिकॉर्ड पांच शतक बनाकर कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा था। सालों अगर कोई शॉट रोहित की पहचान बना है तो वह पुल शॉट है, जिसे खेलने में उन्हें सफलता मिलती है लेकिन कई बार उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। रोहित की माने तो वह अंडर-17 और अंडर-19 दिनों से इस शॉट पर काम कर रहे हैं। अब वह इस शॉट की प्रैक्टिस नहीं करते अगर उन्हें लगता है कि बॉल शॉर्ट पिच हुई है, तो पुल खेलता हैं।’KL Rahul Injury: जिसका डर था वही हुआ, भारत को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी एशिया कप के 2 मैचों से हुआ बाहर Asia Cup 2023: जब कोहली ने धरा विराट रूप, ठोक-पीटकर पाकिस्तान के हर गेंदबाज की निकाल दी थी हवा