नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैमपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। इस बार टीम इंडिया के फाइनल डब्लयूटीसी के फाइनल में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम से होगा। 7 जून से इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। वहीं ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए। इसी बीच अब यह भी खबर आ रही है कि टीम इंडिया ने पांच खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्टैंड बाय पर रखा है।सरफराज खान स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिलटाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम ने सरफराज खान, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए स्टैंड बाय में रखा है। स्टैंड बाय का मतलब कि अगर मुख्य स्क्वाड में से कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ या किसी कारण स्क्वाड से बाहर हुआ। तो उनकी जगह इन पांच खिलाड़ियों में से ही किसी खिलाड़ी का चयन होगा। बता दें कि सरफराज खान और रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज का विकल्प हो सकते हैं। जबकि ईशान किशन एक विकेटकीपिंग ओपशन हैं। वहीं नवदीप सैनी और मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी का विकल्प हैं। पहला डब्लयूटीसी फाइनल न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया इस बार कंगारुओं को हराकर 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वाडरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमल गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।