हाइलाइट्स:मोहम्मद शमी ने कहा कि बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगेपांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 62 रन बना दिए थेभारत के पास कुल 32 रन की बढ़त है, पुजारा और विराट क्रीज परसाउथम्पटनभारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का कहना है कि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला जीतने के लिए रिजर्व डे में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket) को दूसरी पारी में जल्द समेटने के लिए मजबूत रणनीति बनानी होगी। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण इस मुकाबले में दो दिनों का खेल नहीं हो सका था जिस कारण बुधवार को रिजर्व डे (Reserve Day WTC Final) रखा गया। पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 64 रन बनाए थे और उसे अब तक 32 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। पांचवें दिन शमी ने चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की पहली पारी 249 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। शमी (Shami) ने कहा, ‘हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे फिर देखना होगा कि कितना समय बचा है और उस हिसाब से फैसला करना पड़ेगा। इंग्लैंड जैसे वातावरण में कुछ भी संभव है। लेकिन आपको 10 विकेट लेने के लिए मजबूत रणनीति की जरूरत है। पहले हमें मजबूत स्कोर खड़ा करना होगा।’उन्होंने कहा, ‘जब आप टेस्ट मैच खेल रहे होते हैं तो आपको पांच दिनों तक एक ही प्लान पर टिके रहने की जरूरत है। आपको लचीला होने और एक ही ट्रैक पर चलने की जरूरत है। हमें ऐसी जगह गेंदबाजी करने की जरूरत है जिससे टीम को फायदा हो और कीवी टीम को जल्द रोका जा सके।’