साउथम्पटनन्यजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने इस प्रतिष्ठित ट्रोफी का पहला विजेता होने का गौरव हासिल किया। बुधवार को मैच के छठे और रिजर्व डे पर उसने आसानी से जीत हासिल की। कीवी टीम के सामने जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य था जो उसने सलामी जोड़ी टॉम लाथम और डेवॉन कॉन्वे को आउट करके हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने टीम को जीत दिलाई।न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जीत का हकदार बताया और बुधवार को यहां कहा कि यदि उनकी टीम ने दूसरी पारी में 30 से 40 रन अधिक बनाए होते तो नतीजा अलग हो सकता था। भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई।WTC Final- न्यूजीलैंड जीत का हकदार, हमने 30 से 40 रन कम बनाए : विराट कोहलीइस जीत के बाद न्यूजीलैंड को भारी-भरकम रकम मिली है। वहीं उपविजेता रहने वाली भारतीय टीम के खाते में भी अच्छी रकम आई है। आइए एक नजर देखते हैं कि इस ट्रोफी को जीतने के बाद किस टीम और खिलाड़ी को कितनी इनामी राशि मिली है।विजेता- न्यूजीलैंड को ICC Test Championship की गदा मिली है। प्राइज मनी- 16 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपयेउपविजेता- भारतप्राइज मनी- 8 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपयेइन चार वजहों से डूबी टीम इंडिया की लुटिया, वरना भारत आती WTC FINAL की ट्रॉफीन्यूजीलैंड को मिली भारी-भरकम रकम