मेलबर्नमेलबर्न के एक क्रिकेट क्लब ने दावा किया है कि वह मौजूदा समर सीजन में अपने टी20 मैचों के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ करार करने के बहुत करीब है। मेलबर्न के ईस्टर्न क्रिकेट संघ (ECA) की तीसरी स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने वाले मुलग्रेव क्रिकेट क्लब ने कहा कि वे वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) और दक्षिण अफ्रीका के महान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।PM Modi Mann Ki Baat : पीएम बोले-खेलों के लिए समर्पित था मिल्खा सिंह का जीवन, खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन को थे तैयारमुलग्रेव ने पहले ही श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा से करार करने के साथ पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।मुलग्रेव के अध्यक्ष मिलन पुलेनयेगम ने कहा कि भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज और वेस्टइंडीज के गेल के साथ बातचीत जारी है। पुलेनयेगम ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘हमने दिलशान से करार कर लिया है, सनथ और थरंगा को भी टीम से जोड़ा हैं। अब हम कुछ अन्य संभावित खिलाड़ियों के साथ समझौतों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।’पाक खिलाड़ी ने कोच की बात मानने से किया था इनकार, यूनिस खान के पद से इस्तीफा देने के पीछे की सच्चाई आई सामनेउन्होंने कहा, ‘हम बातचीत कर रहे हैं और क्रिस (गेल) और युवराज के साथ हमने लगभग 85 से 90 प्रतिशत चीजें कर ली हैं। हमें कुछ चीजों को अंतिम रूप देने की जरूरत है लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही है।’ इस मुद्दे पर हालांकि इन दोनों क्रिकेटरों ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि वे बड़े सितारों से करार करने के लिए और प्रायोजकों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।INDw vs ENGw, 1st ODI Live Streaming: जानें पहले वनडे में कब और कहां भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें, यहां देख सकते हैं लाइव मैचईसीए टी20 कप में शुरूआती दौर के तीन मैचों के बाद नॉकआउट चरण के अधिकतम तीन मुकाबले होंगे। वेबसाइट के मुताबिक कोई भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एक या दो मैच ही खेलेगा।