Yuzvendra Chahal: ड्रॉप होने के बाद चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब काउंटी क्रिकेट में आजमाएंगे किस्मत – yuzvendra chahal will play county cricket for kent

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाज की घोषणा की है। 5 सितंबर को कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्ल्ड कप में खेलने वाले 15 खिलाड़ियों का खुलासा किया थ। यह स्क्वाड लगभग एशिया कप के स्क्वाड की तरह ही था।बस इस टीम में युवा तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल नहीं थे। वहीं टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक बार फिर टीम से पत्ता कट गया। उनको वर्ल्ड कप टीम में नहीं शामिल किया गया। चहल की जगह उनके दोस्त कुलदीप यादव को प्राथमिकता दी गई। हालांकि अब वर्ल्ड कप टीम में ना सिलेक्ट होने के बाद चहल पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।युजवेंद्र चहल खेलेंगे काउंटी क्रिकेटटाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा आगामी वनडे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर किए जाने के बाद, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए खेलेंगे। बता दें कि चहल पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा ‘केंट काउंटी क्रिकेट क्लब इसके बारे में जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा करेगा। चहल उनके लिए तीन चार वनडे मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एनओसी दी है। यदि भारतीय टीम को उनकी आवश्यकता हुई, तो चहल तुरंत राष्ट्रीय टीम में शामिल हो जाएंगे’।वर्ल्ड कप स्क्वाड के बाद पूछे गए तीखे सवालों का ऐसे दिया रोहित-अजीत ने जवाबचहल ने 2023 में केवल 2 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। 33 वर्षीय ने 72 वनडे में 121 और 80 टी20 में 96 विकेट लिए हैं। TOI से बात करते हुए, चहल ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि उन्हें भारतीय टीम में वापसी में बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।चहल ने कहा, ‘स्वाभाविक रूप से, भारत के लिए किसी भी चयन से चूकना बहुत निराशाजनक है। एक क्रिकेटर के रूप में हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि कुछ चीजें हमेशा हमारे हक में नहीं रहती हैं। मुझे अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए और उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन भारत के लिए फिर से मेरे चयन को जस्टिफाई करेगा’।World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए चुनी ली गई टीम इंडिया, संजू सैमसन समेत इन्हें किया गया बाहर!India WC Team Predict: वर्ल्ड कप के लिए कैसी हो टीम इंडिया? जानिए ये 4 बड़े एक्सपर्ट्स क्या कहते हैंODI World Cup: कौन खेलेगा विश्व कप, कौन होगा टीम से आउट? जानें कब और कहां सिलेक्टर्स करेंगे रोहित सेना की किस्मत का फैसला?