zaman khan umran malik, पाकिस्तानी पेसर का खुला चैलेंज, PSL में तोड़ दूंगा Umran Malik रिकॉर्ड, कौन है यह बड़बोला? – pakistan pacer zaman khan bold statement on umran malik will break record in psl

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत करने के बाद से उमरान मलिक के करियर ग्राफ में तेजी से विश्व पटल पर बढ़ा है। जम्मू और कश्मीर के क्रिकेटर को भारत की पेस सनसनी के रूप में जाना जाता है और उन्होंने पहले ही अपनी तेज गति के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में, जिसे भारत ने 3-0 से जीता था, उमरान ने 156 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंद फेंकी, जो भारतीय रिकॉर्ड है।उमरान को लेकर कहा जा रहा है कि वह तेज गेंदबाजी में भारत के सबसे प्रभावी हथियार हो सकते हैं। भारत में जहां उमरान की धमक चर्चा का विषय रही है, वहीं उन्होंने सीमा पार पाकिस्तान में खलबली मचा रखी है। पाकिस्तान तेज गेंदबाजी का गढ़ माना जा रहा है। अब यहीं के एक उभरते तेज गेंदबाज जमान खान, जो लाहौर कलंदर्स के लिए भी खेलते हैं, ने हाल ही में अपनी गेंदबाजी की तुलना भारतीय गेंदबाज से करते हुए एक दावा किया था।उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज के ‘तिलक बवाल’ का पूरा सचउन्होंने 13 फरवरी से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के इस सत्र में उमरान के रिकॉर्ड को पछाड़ने का सनसनीखेज दावा भी किया। इस तेज गेंदबाज ने कहा- मैं इस पाकिस्तान सुपर लीग में उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा। जमान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए डेब्यू नहीं किया है और अब तक सात लिस्ट ए और 30 टी20 मैच ही खेले हैं।उन्होंने कहा, ‘अगर आप रफ्तार की बात करते हो तो मुझे तेजी की परवाह नहीं है। मुझे प्रदर्शनों की परवाह है। यह प्रदर्शन है जो मायने रखता है। आपकी गति आपके लिए स्वाभाविक है।’ दूसरी ओर, उमरान ने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 8 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा हैं।IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव नागपुर में करेंगे टेस्ट डेब्यू, इन 3 वजहों से रोहित मौका देने को होंगे मजबूर!Adani Group मामले पर Virender Sehwag का पलटवार, कहा गोरों को हमारी तरक्की बर्दाश्त नहीं होती