हाइलाइट्सअब दिल्ली और लखनऊ के बीच भी अब एयरकंडीशंड ट्रेन की सस्ती यात्रा हो सकेगीदरअसल, रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली एसी एक्सप्रेस स्पेशल में नए 3 टीयर एसी इकोनॉमी कोच जोड़ने का फैसला किया हैयही नहीं, दोनों शहरों के बीच चलने वाली लखनऊ मेल स्पेशल में भी इस तरह के दो डिब्बे जोड़े जाएंगेएसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी 10 सितंबर से ये कोच लग जाएंगे जबकि लखनऊ मेल स्पेशल में आगामी 15 सितंबर से ये कोच जोड़े जाएंगेनई दिल्लीअब दिल्ली (New Delhi) और लखनऊ (Lucknow) के बीच भी अब एयरकंडीशंड ट्रेन (Air Conditioned Train) की सस्ती यात्रा हो सकेगी। दरअसल, रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली एसी एक्सप्रेस स्पेशल (AC Express Special) में नए 3 टीयर एसी इकोनॉमी कोच (AC Economy Coach) जोड़ने का फैसला किया है। यही नहीं, दोनों शहरों के बीच चलने वाली लखनऊ मेल स्पेशल (Lucknow Mail Special) में भी इस तरह के दो डिब्बे जोड़े जाएंगे। एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी 10 सितंबर से ये कोच लग जाएंगे जबकि लखनऊ मेल स्पेशल में आगामी 15 सितंबर से ये कोच जोड़े जाएंगे। इस कोच के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। एसी एक्सप्रेस में अगले शुक्रवार से नए कोचरेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली 02429 स्पेशल एसी एक्सप्रेस में आगामी 10 सितंबर से एसी 3 टीयर इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02229 और 02230 लखनऊ मेल स्पेशल में भी इस तरह के दो डिब्बे लगाए जाएंगे। ये डिब्बे आगामी 15 सितंबर से जोड़े जाएंगे।यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani News: मुकेश अंबानी ने एक दिन में कमाए 27 हजार करोड़, जानिए अब कितनी पहुंच गई है उनकी दौलतप्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल में परसों से चलेंगे ये कोचरेल मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की थी कि नए 3 टीयर इकोनॉमी कोच को उत्तर मध्य रेलवे की एक ट्रेन में जोड़ा जाएगा। उसके बाद सूचना आई कि आगामी 6 सितंबर से 02403 प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल में ये डिब्बे जोड़े जाएंगे। इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।इस कोच में 11 बर्थ ज्यादारेलवे का दावा है कि जर्मन तकनीक के एलएचबी प्लेटफार्म पर विकसित किए गए नए एसी 3 टीयर इकोनॉमी कोच कोच को बेहद नफासत से बनाया गया है। इसलिए ये कोच पुराने एसी 3 टीयर कोच के मुकाबले ज्यादा आरामदेह हैं। यही नहीं, इस कोच में इलेक्ट्रिक स्विच कंट्रोल बॉक्स को कोच के नीचे शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ खाना गर्म करने वाले बॉक्स को हटा दिया गया है। इससे डिब्बे में 11 अतरिक्त बर्थ लगाने की जगह बन गई है। यह भी पढ़ें: ‘हमें अपने बिस्कुट नहीं बेचती है, पारले जी’, कंपनी के खिलाफ सीसीआई में शिकायतसामान्य कोच से 8 फीसदी कम है किरायाइस कोच में पारंपरिक कोच के मुकाबले 11 सीटें ज्यादा हैं। इसलिए इसमें किराया भी उससे कम रखा गया है। रेलवे का कहना है कि इन कोच का किराया (fair of new 3ac economy coach) सामान्य एसी 3 टियर कोच के मुकाबले 8 फीसदी कम किराया तय किया गया है। नए 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच का बेस फेयर मेल और एक्स्प्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना होगा। वहीं रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और जीएसटी जैसे चार्ज 3 टीयर एसी कोच जितने ही लगेंगे। बच्चों के मामले में किराए का जो नियम मौजूदा 3 टीयर एसी कोच के लिए होगा, वही नए कोच पर भी लागू रहेगा।Banana Farming Business Idea: केले की खेती से कमाएं 8 लाख रुपये तक का मुनाफा!