12,999 रुपये में ​Oppo A38 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से है लैस – ​oppo a38 launched in india at rs 12999 check features

Oppo A38 को भारतीय मार्केट में चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो चिपसेट के साथ-साथ 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गी है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसे एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर में आता है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है।Oppo A38 की कीमत और उपलब्धता:Oppo A38 ka ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 13 सितंबर से शुरू होगी।Oppo A78 4G Review: 5G के जमाने में धांसू 4G फोन, देखें वीडियोOppo A38 के फीचर्स:इसमें 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612×720 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 720 निट्स तक है। यह ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।Oppo A38 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।