मात्र 1,499 रुपये में लॉन्च हुए Wings Platinum स्मार्टवॉच, एक बार के चार्ज में 7 दिन तक देगी साथ – wings platinum smartwatch launched in india under rs 1500

भारत के डायेरक्ट टू कस्टमर ब्रांड Wings ने एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दी है। Wings Platinum स्मार्टवॉच राउंड डायल डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जो हेल्थ का पूरा ख्याल रखेंगे। इसकी कीमत की बात करें तो वैसे तो इसकी ओरिजिनल कीमत 1,999 रुपये है। लेकिन इसे ऑफर के तहत 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।Wings Platinum स्मार्टवॉच के फीचर्स:नई Wings Platinum स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य ब्रांड वेबसाइट्स से खरीदा जा सकेगा। इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इसमें राउंड शेप डायल दिया गया है। अगर आप जिम करते हैं या फिर एक्सरसाइज करते हैं तो इसमें 120 से ज्यादा वर्कआउट मोड दिए गए हैं। साथ ही 200 कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस दिए गए हें। इसमें ई-कार्ड सपोर्ट, पासवर्ड लॉक और इनबिल्ट गेम्स दिए गए हैं। इसमें 8 कॉन्टैक्ट तक सेव किए जा सकेंगे।Wings Phantom 380 Unboxing: बुलेट की स्पीड से होगी चार्जिंग, ANC के 35 घंटे का बैकअपWings की इस नई स्मार्टवॉच 260 एमएएच की बैटरी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक बैटरी लाइफ देती है। यह समय बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के है। ब्लूटूथ कलिंग के साथ इसकी बैटरी 3 दिन तक चलेगी। इसके अलावा ब्लूटूथ वर्जन 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। इसके साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसमें हार्ट रेट और SpO2 जैसे कई हेल्थ सेंसर्स मौजूद हैं। इससे स्लीप मॉनिटर भी की जा सकती है। वहीं, फीमेल मैन्च्यूरेशन साइकल ट्रैकिंग फीचर भी मौजूद है।इसमें कैमरा कंट्रोल और स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर भी मौजूद है। साथ ही वॉयस अस्सिटेंस सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा रेज टू वेक फीचर भी मौजूद है जिससे आप अपनी वॉच के साथ-साथ फोन भी ढूंढ पाएंगे। इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है जो इसे वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट बनाता है।