हर कोई खरीद पाएगा Apple MacBook, क्रोमबुक को टक्कर देने के लिए 30 हजार रुपये से कम में होगा लॉन्च? – apple macbook may launch under rs 30000 to take on chromebooks

क्या आप Apple MacBook अफोर्ड नहीं कर पाते हैं? अगर हां, तो आज की ये खबर आपके लिए है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल के क्रोमबुक और कई एंट्री-लेवल विंडोज लैपटॉप को टक्कर देने के लिए एप्पल कंपनी जल्द ही एक सस्ता लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस MacBook की घोषणा 2024 की दूसरी छमाही में की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले तक Apple करीब 80,000 रुपये की शुरुआती कीमत वाला लैपटॉप उपलब्ध कराती है। ऐसे में या नया लैपटॉप अल्ट्रा-किफायती MacBook हो सकता है।Apple MacBook की क्या हो सकती है कीमत:अगर आप फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध क्रोमबुक की कीमत देखेंगे तो इनकी कीमत 30,000 रुपये से कम है। ऐसे में क्या एप्पल भी 30 हजार रुपये से कम में Macbook लॉन्च कर सकता है? अगर कंपनी क्रोमबुक सेगमेंट को टारगेट करना चाहती है तो उसे इतनी कीमत ही रखनी होगी। हालांकि, कंपनी ने Apple MacBook की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है।Apple के लिए इसकी पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि लीक के अनुसार, बजट Apple MacBook 2024 की दूसरी छमाही में आएगा। इसमें अभी एक साल से ज्यादा का समय बाकी है।Type-C Charging से एक्शन बटन तक iPhone 15 Pro में मिलेंगे टॉप 5 फीचर्स, देखें वीडियोApple 15 सीरीज होगी लॉन्च:12 सितंबर को एप्पल कंपनी अपनी 15 सीरीज लॉन्च करेगी। इस दौरान iPhone 15, iPhone 15 के प्रो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इन फोन्स में टेलिफोटो और अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें U2 अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप दी जा सकती है। इस सरीजी में A16 बायोनिक चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इस बार आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में भी डायनेमिक आईलैंड फीचर दिया जा सकता है। वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि iPhone 15 Pro Max में Ultra मॉडल नहीं दिया जाएगा।