15 साल का हो जाएगा Google Chrome, एक नए अवतार में लेगा एंट्री – google chrome 15th birthday desktop version will get a new look

Google ने इस महीने Google Chrome वेब ब्राउजर को लेकर नया अपडेट देना जा रहा है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, क्रोम जल्द ही 15 साल का हो जाएगा। एक ब्लॉग पोस्ट में, Google का कहना है कि क्रोम का नया अपडेट मैटेरियल यू डिजाइन पर आधारित है, जिसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को पिछले कुछ वर्षों में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही कहा है कि गूगल के आइकमन्स को भी फ्रेश किया गया है। यह नई थीम और कलर के साथ आ सकता है।ईजी एक्सेस फीचर्स के लिए सेटिंग्स मेन्यू को भी अपडेट किया जा रहा है। गूगल ने कहा है कि क्रोम मेन्यू, क्रोम एक्सटेंशन, गूगल ट्रांसलेट और गूगल पासवर्ड मैनेजर तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।Google ने एंड्रॉइड 12 के साथ मटेरियल यू पेश किया। सीधे शब्दों में कहें तो, यह एक डिजाइन लैंग्वेज है जो फोन के वॉलपेपर के आधार पर ज्यादा कलर्स और आसानी यूआई पर काम करेगा। साथ ही क्रोम ब्राउजर के आइकन, होम पेज और सेटिंग्स की थीम भी एक जैसी ही दिखेगी। नए लुक के अलावा, क्रोम वेब स्टोर काफी हद तक Google Play जैसा लगेगा। Google का कहना है कि स्टोर एक्सटेंशन कैटेगरीज को जोड़ेगा।Google ने वादा किया है कि वो Bard के AI फीचर्स को और बढ़ाएगा। किसी भी टॉपिक के बारे में गूगल सर्च करने के बाद उस टॉपिक पर आपको ज्यादा जानकारी दी जाएगी जो AI पावर पर आधारित होगी। इसी तरह का फीचर माइक्रोसॉफ्ट एज पर पहले से ही मौजूद है।कंपनी ने यह भी कहा है कि वो सेफ ब्राउजिंग को लेकर भी अपडेट करेगी और रियल टाइम में गलत साइट्स को चेक करेगी। ऐसे में मालेवयर और फिशिंग के जरिए होने वाले खतरे को 25 फीसद तक कम किया जा सकेगा।