Oppo Reno 6Z specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो की Oppo Reno 6 Series का अगला स्मार्टफोन Oppo Reno 6Z होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि इस सीरीज में पहले ही Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 Pro+ उतारे जा चुके हैं। हाल ही में एक टिप्स्टर ने कथित ओप्पो रेनो 6ज़ेड के कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है। इस ओप्पो मोबाइल फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट होने की उम्मीद है।टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर Oppo Reno 6Z के बारे में जानकारी दी है, पता चला है कि फोन में MediaTek Dimensity 800U SoC के अलावा 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा।अब नहीं रुलाएगी गर्मी! आ गए Orpat Smart Fans, ठंडी हवा के साथ बिजली बिल में सालाना 65% की बचतऐसा प्रतीत होता है कि ओप्पो रेनो 6जे़ड स्मार्टफोन पहले से मौजूद Oppo Reno 6 का कमजोर वर्जन होगा, ऐसा इसीलिए क्योंकि ओप्पो रेनो 6 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 900 SoC का इस्तेमाल हुआ है।Oppo Reno 6Z Features: जानें, ओप्पो मोबाइल के बारे में (फोटो- ट्विटर/अभिषेक यादव )दिलचस्प बात यह है कि Oppo Reno 5Z 5G में भी मीडियाटेक डाइमेंशन 800यू प्रोसेसर दिया गया है। Oppo Reno 6Z स्मार्टफोन के 5जी सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। बता दें कि चिपसेट, फास्ट चार्जिंग क्षमता और रिफ्रेश रेट के अलावा फिलहाल कोई भी अन्य जानकारी टिप्स्टर द्वारा नहीं दी गई है।गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy M32, जानें क्या होगा इस फोन में खासऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ओप्पो रेनो 5 सीरीज और ओप्पो रेनो 5ज़ेड के लॉन्च के बीच चार महीने का गैप था तो पिछले महीने Oppo Reno 6 series लॉन्च के बाद सितंबर में ओप्पो रेनो 6ज़ेड को उतारा जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि यह केवल अनुमान है।