नई दिल्ली। Google समय-समय पर अलग-अलग इवेंट के लिए या फिर किसी का जन्मदिन या डेथ एनिवर्सरी को याद करने के लिए Doodle बनाता ही रहता है। इससे लोगों को यह पता चलता है आखिर आज का दिन खास क्यों है। कोरोनावायरस को लेकर तो Google ने कई डूडल्स बनाए थे।वहीं, न्यू ईयर या फिर कोई भी त्यौहार क्यों न हो Google कभी भी डूडल बनाने में पीछे नहीं रहता है। Google ने आज एक डूडल बनाया है जिसमें बीजिंग विंटर ओलंपिक 2022 की शुरुआत को चिह्नित किया गया है। एनिमेटेड डूडल में कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई हैं जिन्हें दर्शक दो सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान देखने की उम्मीद कर सकते हैं।क्या है Google Doodle में:इस डूडल में स्नोबोर्डिंग लेपर्ड, आइस डांसिंग रैबिट, कर्लिंग माउस, हॉक खेलने वाली लोमड़ी, स्की पर बतख सहित छह जानवर मौजूद हैं। बता दें कि बीजिंग विंटर ओलंपिक 16 दिनों तक चलेगा। इसका उद्घाटन समारोह शुक्रवार यानी आज होगा और समापन समारोह 20 फरवरी को होगा। इस साल के ओलंपिक में 109 इवेंट होंगे। एथलीट क्रॉस-कंट्री स्कीइंग, स्पीड स्केटिंग, फ्रीस्टाइल स्कीइंग और स्की जंपिंग जैसे विंटर गेम्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे। स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान एकमात्र एथलीट हैं जो बीजिंग विंटर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।भारत ने गुरुवार को घोषणा कर कहा है कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के मामलों के प्रमुख 2022 विंटर ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि चीन ने गलवान घाटी झड़प में शामिल सैन्य कमांडर को इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित किया है।क्या होता है Google Doodle:Google डूडल Google के मेन पेज पर लोगो का एक विशेष सेगमेंट है जिसका उद्देश्य अलग-अलग देशों के हॉलिडेज, इवेंट्स, उपलब्धियों और उल्लेखनीय ऐतिहासिक इवेंट्स को याद करना है। आपको हर रोज कोई न कोई Doodle तो मिल ही जाएगा।