ICC Test team Ranking, टेस्ट रैंकिंग विवाद को लेकर ICC ने मांगी माफी, भारत को कुछ ही देर में नंबर वन पोजिशन से हटाया था – icc apologises for india test ranking mess-up as rohit team lose no 1 rank in hours

दुबई: भारतीय टीम को एक दिन पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर वन दिखाने और फिर कुछ ही देर में हटाने को लेकर आईसीसी ने बयान जारी किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुरुषों की टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को नंबर वन दिखाया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर कर दिया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को फिर से नंबर वन कर दिया। इसे लेकर उसकी काफी आलोचना हुई थी।अब तकनीकी गड़बड़ी के लिए आईसीसी ने माफी मांगी है। टेस्ट रैंकिंग में भारत के ‘शीर्ष’ पर आने के घंटों बाद ICC ने एक और सूची जारी की जिसमें रोहित शर्मा की टीम को नंबर 2 पर वापस दिखाया गया। इससे ऐसा आभास हुआ कि रोहित की टीम ने अपनी पारी और नागपुर में पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया पर 132 रन की जीत के बाद कुछ समय के लिए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था।आईसीसी ने गलती को स्वीकार किया और एक बयान में कहा कि आईसीसी स्वीकार करता है 15 फरवरी, 2023 को थोड़े समय के लिए एक तकनीकी गलती के कारण आईसीसी वेबसाइट पर भारत को नंबर 1 टेस्ट के रूप में दिखाया गया था। बयान में कहा गया- हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जिम्बाब्वे की दो मैचों की सीरीज के समापन के बाद नवीनतम अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है।बयान के अनुसार, अभी ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर रहेगा। शुक्रवार 17 जनवरी से दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के 115 से ऑस्ट्रेलिया 11 ऊपर 126 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 1 रैंकिंग वाली टीम है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया भी है, जो 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।ICC Rankings: अजब-गजब… आईसीसी ने फिर किया ब्लंडर, टीम इंडिया से चंद घंटों में छीनी टेस्ट की बादशाहतटीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को धोबी पछाड़… रोहित शर्मा ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तानICC Ranking: अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में नंबर-1 के करीब, कप्तान रोहित शर्मा ने भी लगाई छलांग