PAK vs NZ: हारिस रउफ के सामने फींकी पड़ी मैट हेनरी की हैट्रिक, पाकिस्तान ने कीवी टीम को 88 रन से रौंदा – pak vs nz 1st t20 2023 match report pakistan beat new zealand by 88 runs lahore gaddafi stadium

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते 14 अप्रैल शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच मेजबान टीम पाकिस्तान ने 88 रन से अपने नाम कर लिया। उन्होंने कीवी टीम को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में हारिस रउफ का प्रदर्शन सातवें आसमान रहा। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से गजब का प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इतना ही नहीं बल्कि मैट हेनरी ने इस मैच में हैट्रिक भी ली। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि पहले टी20 में क्या-क्या घटा।पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 182 रनपाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कीवी टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में वह पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन फखर जमन और साइम अयूब ने 47 रन बनाए। इसके अलावा फहीम अशरफ ने 22 तो हारिस रउफ ने 11 रन बनाए। वहीं केवी टीम की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट मैट हेनरी ने लिए जबकि ऐडम मिल्ने और बेंजामिन लिस्टर को भी 2-2 सफलता मिली। इसी के साथ जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ने भी 1-1 विकेट झटका।IPL 2023: रोहित शर्मा से भी बड़े भुलक्कड़ हैं हार्दिक पंड्या, टॉस के समय बत्ती हो गई गुलन्यूजीलैंड को किया 94 रन पर ढेरपाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 183 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। इसके जवाब में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को महज 94 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया और 88 रन के बड़े अंतराल से मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हारिस रउफ रहे जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इमाद वसीम ने भी 2 विकेट झटके। जबकि शाहीन अफरीदी, जमान खान और फहीम अशरफ को भी 1-1 सफलता मिली। इसके अलावा कीवी टीम की तरफ से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए।PAK vs NZ: मैट हेनरी का कमाल, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में ली हैट्रिक फिर भी हो गया कांडPAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान में मिलेगी प्रिंस विलियम से भी टाइट सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार पाएगा परNZ vs SL: नीचे मैदान, ऊपर विमान और आखिरी ओवर का रोमांच, दुनिया के किस कोने में खेला गया ऐसा अद्भुत क्रिकेट मैच?