भात बिना कैसे कटी… अमेरिका की किराना दुकानों में क्यों मची भगदड़ – chaos and empty shelves at us retail stores as india bans rice export know reason

अब भात बिना कैसे भरेगा पेट?अमेरिका में दक्षिण भारतीयों की संख्या अच्छी-खासी है। चावल का उनके खानपान में विशेष स्थान है। बैन के चलते भारतीय चावल की किल्लत हो सकती है। भांपते हुए देसी लोग निकल पड़े हैं किचन भरने। किराना की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। ऊपर का फोटो देखकर समझ आ जाएगा क‍ि लोगों में कितनी घबराहट है।दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक है भारतभारत के फैसले से दुनियाभर में चावल की कीमतें बढ़ सकती हैं। भारत 2012 से दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक रहा है। अमेरिका समेत 100 से ज्यादा देशों में चावल भेजा जाता है।दालों, गेहूं की कुछ किस्मों के एक्सपोर्ट पर लग सकता है बैन?सरकार जल्द ही गेहूं और दाल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए कुछ और बड़े कदम उठा सकती है। सूत्रों के अनुसार सरकार दालों और गेहूं के कुछ किस्मों के निर्यात पर बैन लगा सकती है। डिमांड-सप्लाई के बीच का अंतर कम करने के लिए आयात और सीमा शुल्क में बदलाव जैसे कदम उठा सकती है।