WI vs IND: ‘बल्लेबाज’ अश्विन से थर्राता होगा विंडीज, टेस्ट में जड़े हैं विराट कोहली से ज्यादा शतक – ravichandran ashwin batting stats vs west indies wi vs ind 2 test

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा करते आए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तो कमाल किया ही है। लेकिन अब उनका बल्ला भी बोल रहा है। वहीं अगर उनसे कोई पूछेगा कि उन्हें किस टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना अधिक पसंद है। तो वह शायद वेस्टइंडीज का नाम लें। कैरेबियाई टीम के खिलाफ अश्विन अन्ना का बल्ला आग उगलता है। वह वेस्टइंडीज टीम की ऐसी पिटाई करते हैं कि जैसे उनके लिए कुछ मजाक हो।वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन के हैं गजब आकड़ेंरविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अब तक खेले गई 13 पारियों में 4 शतक जड़े हैं और हाल ही में अभी खेले जा रहे त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट में फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने 56 रन की पारी में 8 चौके लगाए हैं। अब यह कहना गलत होगा कि अश्विन सिर्फ एक गेंदबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी बल्लेबाजी करते हुए खुद को साबित कर चुके हैं। वह टेस्ट में तो टीम इंडिया के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में ही खेलते हैं।वेस्टइंडीज से तीन दिन में ही पहला टेस्ट कैसे जीत गया भारतउन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत के लिए एक टेस्ट मैच भी बचाया था। अगर वह दीवार की तरह पिच पर खड़े नहीं रहते तो टीम इंडिया वो टेस्ट हार जाती। दोनों खिलाड़ियों ने मैच बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था।भारत के लिए अश्विन का योगदानरविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अब तक 93 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 486, 151 और 72 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टेस्ट में उनके नाम 3129, वनडे में 707 और टी20 में 184 रन हैं। इसके अलावा उन्होंने खेले गए आईपीएल के 197 मुकाबलों में 171 विकेट लिए हैं।WI vs IND: दूसरे दिन खेल के बाद फ्रंट सीट में टीम इंडिया, WI ने भी की फाइटबैक, 352 रन से आगे भारत WI vs IND: अनगिनत दरारें, तीसरे ही दिन टूटी पिच, वेस्टइंडीज ने अपनी कब्र खुद खोदी, अश्विन ने वहीं गाड़ दिया WI vs IND: इस बार 12 विकेट चटका गए अश्विन, खुद को साबित करने के लिए और क्या करें अन्ना?