Micromax Smartphone under 15000: देसी हैंडसेट निर्माता कंपनी Micromax ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने नए स्मार्टफोन Micromax IN Note 2 को उतारा है और आज यानी 30 जनवरी से हैंडसेट की बिक्री शुरू हो गई है। अहम खासियतों की बात करें तो इस Micromax Mobile में एमोलेड डिस्प्ले और होल-पंच डिजाइन के साथ-साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है। आइए आपको इस हैंडसेट की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं।Micromax IN Note 2 Specificationsडिस्प्ले: फोन में 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 466 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी से पैक्ड है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मौजूद है।प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: इस Micromax Smartphone में मीडियाटेक हीलियो जी95 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी76 जीपीयू और 4जीबी LPDDR4X रैम व 64 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है।कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।बैटरी: 5000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।कनेक्टिविटी: फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, 4जी, ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल-सिम, जीपीएस, साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा VoLTE और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट है।Micromax IN Note 2 Price in Indiaइस Micromax Mobile के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 13,490 रुपये है। लेकिन फोन 12,490 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत के साथ मिल रहा है, ग्राहक इस हैंडसेट को Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं।Flipkart Offers: देखें डीटेल (फोटो- फ्लिपकार्ट)Flipkart Offers Todayसिटी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और 433 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई का भी ऑप्शन है।